two-youths-questioned-over-forest-fire
two-youths-questioned-over-forest-fire

जंगल की आग पर दो युवकों से पूछताछ

पौड़ी, 06 अप्रैल (हि.स.)। तीन दिन पहले लगी जंगल की आग पर वन विभाग दो युवकों को पूछताछ के लिए नागदेव रेंज कार्यालय लाई। विभाग का कहना है कि इन युवकों ने जंगल में आग लगाने की बात स्वीकार की है। वन विभाग का कहना है कि युवकों ने ही आग लगाई है लेकिन इस संबंध में कोई साक्ष्य नहीं है। वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि युवकों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। खिर्सू विकासखंड के तहत नागदेव रेंज में बीते तीन दिनों पूर्व लगी आग पर वन विभाग अब हरकत में आया है। मंगलवार को विभाग के अधिकारी व कर्मी कोठगी गांव से दो युवकों को पूछताछ के लिए रेंज कार्यालय लाए। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मुखबिरों ने उन्हें बताया कि इन दोनों युवकों ने ही जंगल में आग लगाई थी। वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि दोनों युवकों ने जंगल में आग लगाने की बात स्वीकार कर ली है। हालांकि वन विभाग ने अभी तक दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है। वहीं युवकों ने भी जंगल में आग लगाए जाने की बात से साफ इंकार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/राज/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in