two-teams-leave-for-higher-himalayan-region
two-teams-leave-for-higher-himalayan-region

दो टीमें उच्च हिमालयी क्षेत्र रवाना

गोपेश्वर, 01 जून (हि.स.)। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में धीरे-धीरे पिघलती बर्फ के बाद नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन की ओर से बफर जोन के निरीक्षण के लिये मंगलवार को जोशीमठ से दो टीमें रवाना की गई हैं। टीमें उर्गम क्षेत्र में पार्क के बफर जोन का निरीक्षण करेंगी। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ के उप वन संरक्षक प्रेम बल्लभ शर्मा ने बताया कि पार्क प्रशासन के आठ सदस्यों दो टीमों को उर्गम घाटी के बंसी नारायण और लाता खर्क क्षेत्र के निरीक्षण के लिये भेजा गया है। इन दिनों उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फ के पिघलने से बफर जोन में वन्य जीव तस्करों की आवाजाही बढ़ने की आशंका रहती है। टीमें उच्च हिमालयी क्षेत्र के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी कैंप कर वन्य जीवों के संरक्षण के लिये गश्त लगाने के साथ ही वन्य जीव तस्करों की निगरानी करती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in