two-teachers-identified-in-odio-viral-case-on-dislocations-prevailing-in-kovid-hospital
two-teachers-identified-in-odio-viral-case-on-dislocations-prevailing-in-kovid-hospital

कोविड अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर ओडियो वायरल मामले में दो शिक्षकों की पहचान

श्रीनगर, 30 अप्रैल (हि.स.)। राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर वायरल ओडियो के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो शिक्षकों की पहचान कर ली है। दोनों आरोपितों को नोटिस भेजा गया है। दरअसल, गुरुवार को एक ओडियो वायरल हुआ था। इसमें दो व्यक्ति फोन पर कोविड अस्पताल की हालात, लापरवाही, स्टाफ की कमी और मौत पर बातचीत कर रहे थे। इस मामले में छीछालेदर होने पर बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. केपी सिंह ने अज्ञात के खिलाफ महामारी और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज करा दिया था। शुक्रवार को एसएसआई रमोला ने बताया कि इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें एक आरोपित सुधीर कुमार (भकुंडा चमोली) गोपेश्वर और दूसरा आरोपित विपिन रावत (कोंथा रुद्रप्रयाग) कोट ब्लॉक में शिक्षक है। उनका एक साथी कोविड अस्पताल में भर्ती है। साथी का हालचाल पूछने के लिए विपिन ने सुधीर को फोन किया था। इस पर सुधीर ने कोविड अस्पताल की अव्यवस्थाओं के बारे में बताया। आरोपितों ने इस फोन रिकार्डिंग को वायरल कर दिया। दोनों आरोपित श्रीनगर में रहते हैं। उनको सीआरपीसी के तहत नोटिस दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीनगर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in