trucks-jammed-for-three-hours-on-the-rishikesh-badrinath-national-highway
trucks-jammed-for-three-hours-on-the-rishikesh-badrinath-national-highway

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों का रहा तीन घंटे चक्का जाम

ऋषिकेश, 26 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड ट्रक ट्रांसपोर्ट महासंघ के आह्वान पर ट्रक चालकों ने शुक्रवार को ऋषिकेश -बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन घंटे (सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे) तक ट्रकों का चक्का जाम रखा। यह लोग कई महीनों से तोता घाटी मार्ग को ट्रकों के लिए खोलने और बाहरी वाहनों में ओवरलोडिंग बंद करने की मांग कर रहे हैं। महासंघ अध्यक्ष जगमोहन सकलानी का कहना है कि ऋषिकेश से वाया तोता घाटी होते हुए श्रीनगर तक बसें तो जा रही हैं लेकिन प्रशासन ने मालवाहक ट्रकों को इस रूट पर जाने की अनुमति नहीं दी है। इससे ट्रक मालिकों को वाया टिहरी से जाने से 65 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। ट्रकों के चक्का जाम को सफल बनाने में कुलदीप बहुगुणा, संजीत कुमार ,वीरेंद्र भट्ट, प्रदीप कुमार, संजय कुमार गुप्ता, सुरेश तिवारी, गजेंद्र नेगी, प्रमोद कुमार आदि ने सहयोग किया। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in