trouble-due-to-lack-of-ambulance-in-remote-rural-areas
trouble-due-to-lack-of-ambulance-in-remote-rural-areas

दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस न मिलने से हो रही परेशानी

नई टिहरी, 08 मई (हि.स.)। कोरोना काल में दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को एंबुलेंस की सुविधायें नहीं मिल पा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग में भी एंबुलेंस की कमी है। स्वास्थ्य विभाग ने कारोना मरीजों के लिए 16 टैक्सियों को एंबुलेंस के रूप में प्रयोग करने के लिए किराये पर लिया है। राहत की बात यह है कि हाल में जिले को 108 के लिए 9 नई एंबुलेंस मिली हैं। इससे सामान्य मरीजों को थोड़ी राहत मिली है। टिहरी विधानसभा क्षेत्र में एंबुलेंस की कमी देखते हुये टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी ने दो एंबुलेंस की खरीद के लिए साढ़े चौदह लाख रुपये विधायक निधि से जारी किये हैं। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एंबुलेंसों की आवश्यकता मरीजों को कोविड सेंटरों तक पहुंचाने के साथ ही हाईर सेंटर तक ले जाने को पड़ रही है। कई बार एंबुलेंस न मिलने में मरीजों को देरी हो रही है। सीएमओ डा. सुमन आर्य का कहना है कि मरीजों को एंबुलेंस मुहैया करवाने का काम किया जा रहा है। प्रयास है कि किसी भी मरीज को एंबुलेंस की वजह से परेशानी न उठानी पड़े। जनपद में यह स्थिति: जनपद को 108 की 9 नई एंबुलेंस मिलने से कोरोना काल में मरीजों को पहुंचाने में राहत मिली है। 108 के तहत अब जिले में कुल 22 एंबुलेंस संचालित होने लगी हैं। सभी एंबुलेंस को विभिन्न अस्पतालों में तैनात कर दिया गया है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग की 17 एंबुलेंस के साथ ही 16 टैक्सियों को हायर कर उन्हें एंबुलेंस का रूप देकर कोरोना मरीजों को हायर सेंटर या कोविड केयर सेंटर तक ले जाने का काम किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in