सीएम त्रिवेन्द्र ने किया ठाकुर मोहन सिंह चौहान पर लिखी जीवनी ‘समाज का समाज को’ का विमोचन
सीएम त्रिवेन्द्र ने किया ठाकुर मोहन सिंह चौहान पर लिखी जीवनी ‘समाज का समाज को’ का विमोचन

सीएम त्रिवेन्द्र ने किया ठाकुर मोहन सिंह चौहान पर लिखी जीवनी ‘समाज का समाज को’ का विमोचन

देहरादून, 01 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर ठाकुर रवि सिंह नेगी की ठाकुर मोहन सिंह चौहान पर लिखी जीवनी ‘समाज का समाज को’ का विमोचन किया। इस पुस्तक में ठाकुर मोहन सिंह चौहान के एक समाजसेवी के रूप में किये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि समाजसेवी ठाकुर मोहन सिंह चौहान ऐसा व्यक्तित्व, जिसने समाज हित के लिए अपना तन-मन व धन सब कुछ अर्पित कर दिया है। उम्र के आठ दशक पार करने के बावजूद उनकी समाजसेवा के भाव में कोई कमी नहीं आयी है। उन्होंने समाजसेवा का कार्य सरकारी सेवा से निवृत्त होने के बाद शुरू किया और उसमें बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनकी कर्मठता एवं समाज के लिए कुछ करने की चाह ने यह साबित कर दिया है कि यदि मनुष्य में गहरी लगन व दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो समाज सेवा के लिये उम्र या सामाजिक बाधाएं आड़े नहीं आ सकती है। यह पूरे समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण भी है। ऐसा व्यक्तित्व निश्चित रूप से समाज को नई दिशा देने के साथ ही समाज को प्रेरणा प्रदान करने में मददगार होते हैं। इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह पुण्डीर, यशवंत सिंह पुण्डीर, शशी कान्त शाही, अनिता नेगी, सुषमा शाही आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in