देव बहादुर थापा की शहादत को सीएम त्रिवेन्द्र ने किया नमन, कहा-सरकार शहीद के परिजनों के साथ
देव बहादुर थापा की शहादत को सीएम त्रिवेन्द्र ने किया नमन, कहा-सरकार शहीद के परिजनों के साथ

देव बहादुर थापा की शहादत को सीएम त्रिवेन्द्र ने किया नमन, कहा-सरकार शहीद के परिजनों के साथ

देहरादून, 19 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लेह-लद्दाख सीमा पर अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हुए गौरीकला, किच्छा निवासी जवान करन देव उर्फ देव बहादुर सिंह थापा (24) की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हमेशा शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है। देव बहादुर इन दिनों 6/1 गोरखा रेजिमेंट में लेह-लद्दाख में तैनात थे। उधर, विधायक राजेश शुक्ला सहित क्षेत्र के गण्यमान्य नागरिकों ने शहीद के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की।विधायक ने कहा कि देव बहादुर की शहादत पर पूरे देश को नाज है। शहीद की पार्थिव देह के रविवार देर रात यहां पहुंचने की संभावना है। गौरीकला गांव निवासी 24 वर्षीय देव बहादुर थापा 2016 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। उसकी तैनाती लद्दाख में थी। शनिवार रात बनबसा सेना कैम्प ने देव बहादुर के शहीद होने की सूचना दी। यह सूचना मिलते ही शहीद के परिवार में मातम छा गया। शहीद का बड़ा भाई भी सेना में है, जिसकी तैनाती ग्वालियर में है। भाई के शहीद होने की जानकारी मिलने पर वह रविवार सुबह किच्छा पहुंच गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in