tourist-businessmen-travel-to-dehradun
tourist-businessmen-travel-to-dehradun

पर्यटन से जुड़े कारोबारियों का देहरादून कूच

-मुख्यमंत्री आवास तक जाएंगे पैदल, करेंगे चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग हरिद्वार, 18 जून (हि.स.)। चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग करते हुए विभिन्न ट्रैवल एंड टूरिज्म से जुड़ी संस्थाओं एवं होटल एसोसिएशन हरिद्वार के पदाधिकारी और कार्यकर्ता संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के नेतृत्व में शुक्रवार को पैदल देहरादून रवाना हो गए। यह लोग शनिवार को मुख्यमंत्री आवास देहरादून पहुंचेंगे। इनकी मांग है कि चारधाम यात्रा खोलने के साथ उत्तराखंड में प्रवेश करने के लिए आरटीपीसीआर की बाध्यता को समाप्त किया जाए। इन लोगों ने शिवमूर्ति चौक पर संतों का आशीर्वाद लेने के बाद मुख्यमंत्री आवास देहरादून के लिए कूच किया। इस मौके पर व्यवसायी संजय शर्मा महात्मा गांधी का वेश धारण कर पैदल मार्च पर निकले। ट्रैवल्स व्यवसायी बंटी भाटिया का कहना है कि अब कोविड संक्रमण में कमी आ रही है। इसलिए बाजार और चारधाम यात्रा को खोल देना चाहिए। होटल व्यवसायी आशु शर्मा ने बताया कि सभी लोग रात्रि विश्राम डोईवाला में करेंगे। 19 जून को देहरादून में सरकार के सामने अपनी मांगें रखी जाएंगी। इस मौके पर बाबा हठयोगी ने कहा कि उत्तराखंड की आर्थिकी पर्यटन पर ही आधारित है। इसलिए सरकार को अब बाजारों को पूर्ण रूप से खोलने और चारधाम यात्रा को खोलने पर विचार करना चाहिए। ट्रैवल व्यापारियों की मांग है कि सरकार 2 साल का टैक्स और बैंक लोन की माफी करे। बिना शर्त के 10 लाख रुपये का लोन और आर्थिक सहायता दे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in