tourist-accommodation-in-tapovan-is-not-being-looked-after
tourist-accommodation-in-tapovan-is-not-being-looked-after

तपोवन में पर्यटक आवास गृह की नहीं हो रही देखरेख

गोपेश्वर, 08 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के जोशीमठ के तपोवन में जिला पंचायत की लापरवाही के चलते लाखों रुपये की लागत से बना पर्यटक आवास गृह खंडहर में तब्दील होने लगा है। इस निर्माण 2005 में जिला पंचायत चमोली ने कराया था। कुछ समय तक जिला पंचायत ने इसका संचालन किया। इसके बाद इसे एनटीपीसी को किराये पर दे दिया गया। अब एनटीपीसी ने भवन को छोड़ दिया है। अब यह भवन रखरखाव के अभाव में क्षतिग्रस्त हो रहा है। असामाजिक तत्व दरवाजे और खिड़कियां तक उखाड़ ले गए हैं। स्थानीय निवासी तेजपाल सिंह, रविंद्र कुमार और नरेंद्र का कहना है कि जिला पंचायत के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है। कोई ध्यान नहीं दे रहा। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in