tourism-secretary-visited-kedarnath-on-foot
tourism-secretary-visited-kedarnath-on-foot

पर्यटन सचिव ने किया केदारनाथ का पैदल मार्ग से भ्रमण

देहरादून/केदारनाथ, 13 जून (हि.स.)। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने रविवार को केदारनाथ धाम का पैदल मार्ग से भ्रमण कर देवस्थानम बोर्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस चौकियों का भी निरीक्षण कर वहां के रजिस्टर आदि की जांच की। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी गम्भीरता से पालन करवाने के निर्देश दिए। सचिव जावलकर ने केदारनाथ मंदिर परिसर में कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर सुनिश्चित करने के लिए देवस्थानम बोर्ड की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कोरोना को लेकर जारी एसओपी का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सचिव जावलकर ने एसडीएम ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा से केदारनाथ धाम से संबंधित सभी सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सचिव पर्यटन ने पैदल ही केदारनाथ धाम जाकर वहां तीर्थ पुरोहितों से भी वार्ता करते हुए कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता तीर्थ पुरोहितों, क्षेत्रवासियों सहित सभी के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सचिव जावलकर ने सभी से राज्य सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करने का आग्रह किया। बैठक के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इस मौके पर एसडीएम ऊखीमठ और सीईओ ऊखीमठ मौजूद रहे। गौरतलब है कि मंडलायुक्त गढ़वाल और देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने भी यमुनोत्री व गंगोत्री धाम का भ्रमण कर वहां कोविड को लेकर एसओपी के पालन का जायजा लिया था। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in