tourism-secretary-inspects-rajpur-road-jharipani-mussoorie-trekking-track
tourism-secretary-inspects-rajpur-road-jharipani-mussoorie-trekking-track

पर्यटन सचिव ने राजपुर रोड-झड़ीपानी मसूरी ट्रैकिंग ट्रैक का किया निरीक्षण

देहरादून 24 जनवरी (हि.स.)। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने रविवार को शहंशाही आश्रम राजपुर रोड से झड़ीपानी मसूरी तक के लगभग पांच किलोमीटर ट्रैकिंग ट्रैक का निरीक्षण किया। इस ट्रैक पर लोग मॉर्निंग वॉक व साइकिलिंग करते हैं। राजपुर मसूरी ट्रैकिंग मार्ग का विकास उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून व पालिका परिषद मसूरी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाना प्रस्तावित है। पर्यटन सचिव जावलकर ने कहा कि शहंशाही आश्रम राजपुर रोड से झड़ीपानी मसूरी तक 31 जनवरी को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर एक इवेंट का आयोजन किया जायेगा। इसमें लोगों को जागरूक करने के लिए सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस ट्रैक पर ट्रैकिंग करने वाले लोगों के लिए एक सार्वजनिक शौचालय के साथ ही यहां ट्रैकिंग उपकरण की दुकान भी खोली जायेगी। इस मौके पर एक और स्मारिका भी प्रकाशित की जायेगी। उन्होंने ट्रैकिंग करने वाले कुछ लोगों से बात भी की और उनके मोबाइल नंबर लिए। उन्होंने कहा कि ट्रैकिंग मार्ग का प्रबन्धन, अनुरक्षण, साफ-सफाई आदि में जन सहभागिता जरूरी है। इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान ने कहा कि हम इस ट्रैकिंग ट्रैक पर चल रहे हैं तो स्वयं हमारा भी कर्तव्य हैं कि हम इसको साफ सुथरा रखें। देहरादून मसूरी ट्रैकिंग मार्ग के प्रबन्धन, अनुरक्षण, साफ-सफाई आदि कार्यों में सहभागिता की सहमति एवं सुझावों को देने के लिए ई-मेल आईडी rtotourismddn@gmail.com और व्हाट्स ऐप नंबर 7060038440 पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in