tourism-secretary-inspects-almora-fort
tourism-secretary-inspects-almora-fort

पर्यटन सचिव ने अल्मोड़ा फोर्ट का निरीक्षण किया

अल्मोड़ा, 05 अप्रैल (हि.स.)। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने सोमवार को ऐतिहासिक मल्ला महल एवं रानीमहल (अल्मोड़ा फोर्ट) का निरीक्षण किया। उन्होंने फोर्ट के पुनर्निमाण कार्य में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जावलकर ने दोबारा स्थापित किए गए मन्दिर, निर्माणाधीन ओपन एयर थियेटर, रानी महल संग्रहालय और मल्ला महल का चप्पा-चप्पा देखा। उन्होंने पुनर्निमाण कार्य पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि एडीबी सहायतित इस योजना को तय समय पर पूर्ण किया जाय। जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त संसाधन राज्य योजना से भी उपलब्ध कराये जाएंगे। पर्यटन सचिव ने कहा कि अल्मोड़ा फोर्ट को विश्वस्तरीय संग्रहालय और हेरिटेज सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां पर्यटकों को अल्मोड़ा और कुमांऊ की सांस्कृतिक एवं स्थापत्य कला की जानकारी मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दूसरे चरण के कार्यों की डीपीआर तैयार कर यूटीडीबी को प्रेषित की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल, उप जिलाधिकारी शिप्रा पाण्डे, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारीे चन्द्र सिंह चौहान, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, एपी पुराहित, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह मेर, आर्किटेक्ट स्वाति राय, जयमित्र बिष्ट, मुक्तिदत्ता आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद जोशी/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in