tourism-minister-inaugurated-rajaji-royals-restaurant
tourism-minister-inaugurated-rajaji-royals-restaurant

पर्यटन मंत्री ने किया राजाजी रॉयल्स रेस्टोरेंट का लोकार्पण

ऋषिकेश, 11 जून (हि.स.)। पर्यटन, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को चीला स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के रिजॉर्ट परिसर में 19.70 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजाजी रॉयल रेस्टोरेंट का लोकार्पण किया। इस मौके पर महाराज ने कहा कि यहां आने वाले पर्यटक गढ़वाली और कुमाऊंनी भोजन का लुत्फ उठाने के साथ साथ पर्वतीय शैली से भी परिचित होंगे। पर्यटन मंत्री महाराज ने कहा कि वह कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद चीला स्थित सुरम्य स्थान पर पहाड़ी शैली में बने इस रिजॉर्ट और राजाजी रॉयल में आकर लोग पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ अवश्य उठायें। चीला स्थित राजाजी रॉयल रेस्टोरेंट के लोकार्पण अवसर पर पूर्व मंत्री अमृता रावत, गढ़वाल मण्डल विकास निगम के प्रबंधन निदेशक डा. आशीष चौहान, जीएम टूरिज्म एवं निर्माण रामजी शरण, सहायक अभियन्ता अजय दिवाकर, अवर अभियंता हरीश चौहान, आर्किटेक अतुल तिवारी, उदयन अग्रवाल सहित रिजॉर्ट के प्रबंधक ब्रिजेश पाठक और सहायक प्रबंधक अजय कण्डारी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in