toll-free-number-will-be-released-to-boost-milk-production
toll-free-number-will-be-released-to-boost-milk-production

दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जारी होगा टोल फ्री नम्बर

देहरादून, 18 मार्च (हि.स.)। दुग्ध विकास एवं मत्स्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्या ने दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी और ब्रांडिंग के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने टोल फ्री नम्बर भी जारी करने को कहा। गुरुवार को विधानसभा स्थित सभाकक्ष में मंत्री रेखा आर्या ने डेयरी एवं दुग्ध विकास से सम्बन्धित विभागीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान मंत्री ने कहा कि दुग्ध की गुणवत्ता व उत्पादों को बढ़ाने के साथ ही उपभोक्ता की मांग के अनुसार पहुंच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने किसानों, पशुपालकों, दुग्ध संघों व दुग्ध समितियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने टोल फ्री नम्बर भी जारी करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। मंत्री रेखा आर्या ने दुग्ध से विभिन्न प्रकार के ऐसे उत्पाद तैयार करने को कहा जिनकी बाजार में बहुत अधिक मांग है। साथ ही विभिन्न उत्पादों की मांग बढ़ाने के लिए उसकी ब्रांडिंग व मार्केटिंग पर बेहतर काम करें। बैठक में मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से विभाग में किसानों, दुग्ध विकास संघों तथा इससे जुड़ी समितियों से संबंधित लोगों की आय में बढ़ोतरी करने एवं उनके कल्याण से संबंधित वर्तमान समय में संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं और क्रियाकलापों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों, पशुपालकों तथा दुग्ध संघों से जुडे सदस्यों को अच्छे नस्ल की गाय-भैस, उपलब्ध कराने के लिए हर वर्ष पशु मण्डी लगाने के अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने ऐसे दूरस्थ क्षेत्रों में जहां पर सड़क की कनेक्टिविटी बेहतर नहीं है वहां पर महिलाओं के समूह के माध्यम से दुग्ध के कलेक्शन के अवसर तरासने के भी निर्देश दिये। जिससे महिलाएं भी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in