tirth-priests-opposed-the-statement-of-tourism-minister
tirth-priests-opposed-the-statement-of-tourism-minister

पर्यटन मंत्री के बयान का तीर्थ पुरोहितों ने किया विरोध

गोपेश्वर, 08 जून (हि.स.)। देवस्थानम को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की ओर से दिये गये बयान का बदरीनाथ धाम के तीर्थपुरोहितों ने विरोध शुरू कर दिया है। मंगलवार को बयान के विरोध में ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति की ओर से जोशीमठ में सतपाल महाराज का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने सरकार से शीघ्र देवस्थानम बोर्ड भंग कर पूर्व व्यवस्था लागू करने की मांग उठाई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिहं रावत ने मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी के साथ ही देवस्थानम बोर्ड को स्थगित करने को लेकर विचार करने की बात कही थी। बदरीनाथ, केदरानाथ सहित चारों धामों के तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारी बोर्ड के भंग होने को लेकर आशन्वित थे। अब मामले में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की ओर से देवस्थानम बोर्ड को भंग न करने की बात कही गई है। इस मौके पर देवेंद्र नौटियाल, प्रदीप नौटियाल, आनंद सती, मोहित सती, रोहित सती, सौरभ नौटियाल, सागर नौटियाल, हर्षित नौटियाल, गर्व सती, मनोज नौटियाल, अनुज नौटियाल, पुष्पम नौटियाल, चंद्र मोहन नौटियाल, अभिषेक भट्ट आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in