three-medical-teams-should-investigate-son39s-death-mertolia
three-medical-teams-should-investigate-son39s-death-mertolia

पुत्र की मौत की जांच तीन चिकित्सय दल करें: मर्तोलिया

देहरादून, 02 अप्रैल (हि.स.)। पुत्र की मौत के मामले में जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया को दर-दर भटकना पड़ रहा है। इसी संदर्भ में उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून और कोरेनेशन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिख विशेषज्ञों की टीम गठित करने की मांग की है। मार्तोलिया का कहना है कि उनके पुत्र दीपराज मार्तोलिया का 8 नवम्बर 2020 को डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत लच्छीवाला रेलवे ट्रैक पर शव मिला था। संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने का अंदेशा होने के कारण पुलिस से उन्होंने तीन सदस्यीय चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराए जाने का अनुरोध किया था लेकिन जब उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली तो पता चला कि एक ही चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने कहा कि मौत पर शंका व संदिग्ध परिस्थितियों होने के कारण पैनल से पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया गया था। उसके बावजूद पुलिस तथा अस्पताल प्रशासन द्वारा जानबूझकर मामले की लीपापोती करने के लिए ऐसी भूल की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाली जांचों में इस बिंदु को भी शामिल किया जाए। मार्तोलिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उनकी आशंकाओं के बाद भी तीन सदस्यों के बजाय एक डॉक्टर से जांच कराई गई, जो उचित नहीं था। उनकी शंका व संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु को लेकर कुछ प्रमाणित आधार मिले हैं। इसलिए वह चाहते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य सभी जांचों को तीन सदस्य फॉरेंसिक विशेषज्ञों का पैनल गठित कर जांच करने के बाद द्वितीय राय लेते हुए इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in