those-who-do-not-vaccinate-should-be-sued-kaushik
those-who-do-not-vaccinate-should-be-sued-kaushik

वैक्सीन न लगाने वालोंं पर हो मुकदमा: कौशिक

देहरादून, 19 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कोरोना काल में फर्ज़ी आरटीपीसीआर जांच मामले पर कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि देश में बनी वैक्सीन नहीं लगाने वाले पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने शनिवार को एक जारी बयान में कहा कि हरिद्वार में जिस कम्पनी के द्वारा रिपोर्ट में धांधली की शिकायत मिली उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। साथ ही, उसका भुगतान भी रोक दिया गया है। जांच की जा रही है और आरोपितों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों में अधिक डेथ रेट रहा तो किस पर मुकदमा दर्ज करने की बात की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वैक्सीन पर भी राजनीति कर रही है और इसमें भी उसकी हताशा छिपी है। केंद्र के सहयोग और दिन रात कोरोना के खिलाफ जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से कोरोना की जंग हम जरूर जीतेंगे। कांग्रेस को ऐसे वक़्त में राजनीति के बजाय सेवा कार्यो पर अपनी ताकत लगानी चाहिए और लोगों के बीच कोरोना से लड़ने के लिए जागरुकता अभियान चलाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in