the-youth-of-assam-reached-khat-mountain-to-see-fairies-disappointed
the-youth-of-assam-reached-khat-mountain-to-see-fairies-disappointed

परियों को देखने खैट पर्वत पहुंचा असम का युवक निराश

-यूट्यूब पर खैट पर्वत पर परियों के रहने की कहानी देख आया था युवक नई टिहरी, 27 मार्च (हि.स.)। असम का 21 वर्षीय युवक परियों को देखने टिहरी के खैट पर्वत तक आ पहुंचा। यहां के मंदिर में रात बिताने के बाद परियां न दिखने पर निराश होकर दूसरों की मदद से वापस घर लौटा। यह युवक यूट्यूब पर खैट पर्वत पर परियों का निवास होने की कहानी देखकर असम से यहां पहुंचा था। असम के सिलीगुड़ी शिबासागर के कालोगांव का रहने वाले इब्राहिम अली (21) पुत्र याकूब अली ने यूट्यूब पर टिहरी के खैट पर्वत पर परियों के रहने कहानी देखी। इसके बाद उसके मन में परियों की देखने की लालसा जगी। वह कुछ दिनों पहले घर से तीन हजार रुपये लेकर सीधे टिहरी के खैट पर्वत तक जा पहुंचा। स्थानीय लोगों के साथ खैट पर्वत पर अवस्थित मंदिर में रात को ठहरा। युवक को कहीं परियों के दर्शन नहीं हुए। इससे युवक खासा हताश हुआ। उसने कहा यूट्यूब की कहानी झूठी निकली। यहां तक पहुंचने में उसके पैसे भी खत्म हो गए। स्थानीय लोगों ने युवक की मदद की और उसे कुछ पैसा देकर देहरादून के लिए शुक्रवार को रवाना किया। वहां से युवक असम के कुछ लोगों की मदद से घर के लिए वापसी करेगा। टिहरी में युवक ने असम के रहने वाले डीएफओ डा. कोको रोसे से भी बात की। उन्होंने युवक को देहरादून में असम के लोगों से मिलने की सलाह देते हुये पूरी मदद का भरोसा दिया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in