the-strike-of-bairagi-saints-continued-on-the-second-day-as-well
the-strike-of-bairagi-saints-continued-on-the-second-day-as-well

दूसरे दिन भी जारी रहा बैरागी संतों का धरना

हरिद्वार, 17 मई (हि.स.)। बैरागी कैंप में तोड़े गए तीनों वैष्णव अनी अखाड़ों के मन्दिरों एवं संत निवास के पुनर्निर्माण व आरोपित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बैरागी संतों का धरना दूसरा दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे तीनों बैरागी अनी अखाड़ों के श्रीमहंतों ने ऐलान किया है कि मन्दिरों का पुनर्निर्माण कर मूर्तियों की पुर्नस्थापना होने तक धरना निरंतर जारी रहेगा। संतों का आरोप है कि मुख्यमंत्री की सहमति व सरकार से मिले धन से ही उन्होंने निर्माण कराया था, जिसे अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया गया। श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि राज्य में हिंदूवादी सरकार होते हुए भी जिस प्रकार का अन्याय वैष्णव अखाड़ों के साथ हरिद्वार में किया गया, उसकी मिसाल मुगलकाल में भी नहीं मिलती है। मन्दिरों का पुनर्निर्माण कराकर सम्मान के साथ मूर्तियों की स्थापना नहीं की गयी तो पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा। श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि बैरागी कैंप की भूमि पर बड़ी संख्या में अवैध निर्माण किए गए हैं। लेकिन केवल बैरागी अखाड़ों को निशाना बनाया जा रहा है। श्रीपंच दिगम्बर अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत कृष्णदास महाराज ने कहा कि संतों के दम पर बनी हिंदूवादी सरकार में संतों का ही उत्पीड़न किया जा रहा है। सरकार की इस नीति के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा। महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधानन्द गिरी महाराज ने कहा कि सरकार हिन्दुओं की उपेक्षा कर रही है। हिन्दुओं के धर्मस्थल तोड़े जा रहे हैं। जबकि अन्य धर्मों के स्थलों को छेड़ा भी नहीं जा रहा। आह्वान अखाड़े के महंत गोपाल गिरी महाराज ने कहा कि संतों के दम पर केंद्र से लेकर राज्यों तक सत्ता हासिल करने वाली भाजपा के राज में संतों के ही खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह बेहद शर्मनाक है। मंच संचालन महंत रघुवीर दास ने किया। इस दौरान महंत संत रामसेवक दास, महंत दुर्गादास, महंत विष्णुदास, महंत बिहारी शरण दास, महंत नारायण दास पटवारी, महंत सूरज दास, महंत प्रहलाद दास, महंत अगस्त दास, नीलेश्वर मंदिर के परमाध्यक्ष महंत प्रेमदास, महंत भगवान दास खाकी, महंत मनीष दास, महंत रामदास, महंत गजेंद्र दास, महंत पदमदास नागा, महंत सूरज दास, महंत राजेंद्रदास, महंत ब्रहमाण्ड गुरू अनन्त महाप्रभु, स्वामी प्रकाशानंद, महंत अंकित दास, सुरेश अवस्थी, करन शर्मा, दिवाकर शर्मा, विशाल शर्मा, पंकज दास, लक्ष्य शर्मा आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in