the-road-from-vikasnagar-kalsi-to-barkot-is-also-included-in-the-all-weather-project
the-road-from-vikasnagar-kalsi-to-barkot-is-also-included-in-the-all-weather-project

विकासनगर कालसी से बड़कोट तक का मार्ग भी ऑल वेदर परियोजना में शामिल

उत्तरकाशी 21, जनवरी( हि.स.)। बड़कोट के समाजसेवी डॉ. कपिल देव रावत की पहल आखिर रंग लाई है। अब विकासनगर कालसी से बड़कोट तक का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या123 को भी ऑल वैदर रोड योजना में शामिल किया गया है। इसकी जानकारी केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के मुख्य अभियंता क्षेत्रीय अधिकारी देहरादून ने समासेवी डाॅ. रावत को पत्र भेज कर दी है। इस संबंध में डाॅ. रावत के 29 दिसम्बर 2020 को पीएमओ ऑफिस को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग (123) को भी ऑल वैदर में शामिल करने की मांग की थी। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 दिसम्बर 2016 को उत्तराखण्ड के चारधामों को सुगम बनाने के लिए ऑल वैदर सड़क परियोजना का शिलान्यास कर देवभूमि के विकास एवं समृद्वि की आधारशिला देहरादून में रखी थी। चारधाम यात्रा मार्गों के ऑलवेदर रोड प्रोजेक्ट में यमुनोत्री जाने का सबसे छोटा रास्ता विकास नगर कालीसी से बड़कोट को इसमें शामिल नहीं किया गया था। यह मार्ग यमुनोत्री तीर्थधाम जाने का सबसे सुगम रास्ता है, वहीं यमुनघाटी वासियों का मुख्य भी मार्ग है। उल्लेखनीय हैं कि समाज सेवी डा .कपिल देव रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के देव भूमि डायलॉग कार्यक्रम में भी उक्त मार्ग को प्रमुखता से उठाया था। हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in