the-police-station-incharge-of-the-help-of-the-destitute-family-helped
the-police-station-incharge-of-the-help-of-the-destitute-family-helped

बेसहारा परिवार की मदद की गेंवला पुलिस चौकी इंचार्ज ने

उत्तरकाशी, 12 मई (हि.स.)। वह पुत्री नहीं पुत्र से बढ़कर थी। घर पर चार सदस्यों के पालन पोषण का भार संभालती अंजली अपनी बुजुर्ग दादी, बीमार पिता,कोमा में गये भाई और लाचार मां की हंसी-खुशी का सहारा बनी हुई थी। 10 मई को कल्याणी के पास कार हादसे में फेडी गांव की इस इस बेटी अंजली की मौत हो गई थी। भाग सिंह पहले से ही अभागा रहा। 18 वर्ष का बेटा गणेश पिछले साल से कोमा में है। घर पर बूढ़ी मां भी है जिन्हें अंजली के हौसले ने संभाला था। अब ये परिवार बेसहारा है। गेंवला पुलिस चौकी इंचार्ज समीप पांडे देवदूत बनकर भाग सिंह के घर पर पहुंचे। उन्हें पन्द्रह हजार रुपये और राशन की फौरी राहत दी। पुलिस की इस दरियादिली की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। लोग चुनाव के समय वोट मांगने वाले नेताओं को खबू कोस रहे हैं। स्थानीय निवासी व टैक्सी संघ के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह रावत ने क्षेत्रवासियों से भाग सिंह की मदद करने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in