the-mla-listened-to-the-problems-of-the-villagers-of-nagade
the-mla-listened-to-the-problems-of-the-villagers-of-nagade

विधायक ने नागेड के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

ग्राम पंचायत नागेड में हुआ जन संवाद कार्यक्रम विधायक का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत नई टिहरी, 28 जनवरी (हि.स.)। टिहरी विधायक ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत नागेड के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान विधायक ने महिला मंगल दल को बर्तन भी भेंट किये। गुरुवार को टिहरी विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने चंबा ब्लॉक के नागेड और सुनार गांव में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। विधायक का ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रिजवाना बेगम ने कहा कि बीते 19 वर्ष में कोई जनप्रतिनिधि उनके गांव नहीं आया। विधायक के गांव आने से ग्रामीणों को बड़ी खुशी है। ग्रामीणों विधायक के सामने अपनी समस्याएं भी रखीं। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। विधायक ने कहा कि गांव में करीब 60 पेंशनधारक लोग हैं, जिनको सरकार की ओर से प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सभी के लिए अटल योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित कई अन्य योजनाएं संचालित की है, जिसका लाभ लोगों को उठाना चाहिए। विधायक ने महिला मंगल दल को बर्तन, पानी की टंकी भेंट की। मनरेगा के तहत गांव के कच्चे रास्तों को सीसी मार्ग करवाने की घोषणा की। मौके पर काशिम इस्माइल, मुस्तफा मुबारिक, खुर्शीद बेगम, गिरवीर रमोला, जगतंबा बेलवाल, जयराज खड़का, राजेन्द्र डबराल, आचार्य दुर्गेश डबराल, खुशपाल रमोला सहित ग्रामीण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in