the-management-committee-started-preparations-for-hemkund-sahib39s-visit
the-management-committee-started-preparations-for-hemkund-sahib39s-visit

हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर मैनेजमेंट कमेटी ने तैयारियां शुरू कीं

गोपेश्वर, 12 अप्रैल (हि.स.)। हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट कमेटी ने तैयारियां शुरु कर दी है। जहां गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से यात्रियों के रुकने व अन्य सुविधाएं जुटाई जा रही है। दूसरी ओर आस्था पथ पर अटके हिमखंडों को हटाने के लिये यहां 62 सिख रेजिमेंट इंजीनियरिंग कोर के 19 जवान पहुंच गये हैं और सोमवार को आस्था पथ से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। हेमकुंड साहिब के कपाट इस बार गत वर्षों से 15 दिन पहले खुल रहे हैं। इससे पहले हेमकुंड के कपाट 25 मई को खुलते थे लेकिन इस बार कपाट 10 मई को खोले जा रहे हैं जिससे हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट और जिला प्रशासन के सम्मुख आस्था पथ से बर्फ हटाने की चुनौती बनी हुई है। हेमकुंड साहिब में वर्तमान तक सात से आठ फीट बर्फ जमी हुई है। आस्था पथ पर अटलाकुड़ी से हेमकुंड तक दो जगहों पर करीब दौ सौ मीटर लंबे ग्लेशियर पैदल मार्ग पर पसरे हुए हैं। अटलाकुड़ी नामक स्थल पर करीब 12 फीट का हिमखंड पैदल मार्ग पर मौजूद है जहां सोमवार को सिख रेजिमेंट के जवानों की ओर से बर्फ को काटकर रास्ते बनाने का काम शुरु कर दिया गया है। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि सेना के जवानों ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। मौसम ने साथ दिया तो 25 अप्रैल तक रास्ता सुचारु हो जाएगा। अभी 19 जवानों ने बर्फ हटाने का काम शुरु कर दिया है। जबकि रेजिमेंट की ओर से अन्य 19 जवानों को शीघ्र भेजने की बात कही गई है। हेमकुंड गुरुद्वारा और गोविंदघाट गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से यात्रा की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। गोविंदघाट, घांघरिया और हेमकुंड में खाद्यान्न के साथ ही अन्य सभी जरुरी चीजों का भंडारण किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in