the-main-reason-for-the-destruction-of-intoxication-premchand-agarwal
the-main-reason-for-the-destruction-of-intoxication-premchand-agarwal

नशा नाश का प्रमुख कारण : प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश, 31 मई (हि.स.)l अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। इसका सेवन मनुष्य के लिए घातक है । नशा मनुष्य के नाश का प्रमुख कारण है। सोमवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी में अग्रवाल ने कहा है कि पूरी दुनिया में प्रतिवर्ष लगभग 60 लाख लोग तंबाकू के सेवन के कारण अपनी जान गंवा देते हैं । अग्रवाल ने कहा कि नाश और नशा शब्द में ज्यादा फर्क नहीं है, नशा नाश का कारण बनता है। अग्रवाल ने कहा कि जब कोई भी व्यक्ति नशीला पेय पदार्थ, तंबाकू बेचता व खरीदता है तो उसमें उसके सेवन से होने वाले हानियों के बारे में स्पष्ट लिखा रहता है परंतु उसके बाद भी लोग तंबाकू का सेवन करते हैं । इस मौके पर शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय के मुख्य अधीक्षक डॉ. विजयेश भारद्वाज, स्वामी ईश्वर दास महाराज, स्वामी आत्माराम , स्वामी कमलानंद , डॉ. आर एस धसमाना, अजय उपाध्याय, रविंद्र राणा, गोपाल सती, कमला नेगी, रामरतन रतूड़ी, जयंत शर्मा, विरेंद्र रमोला आदि उपस्थित रहे । हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in