the-issue-of-district-panchayat-raised-in-congress-meeting
the-issue-of-district-panchayat-raised-in-congress-meeting

कांग्रेस की बैठक में उठा जिला पंचायत का मुद्दा

पौड़ी, 15 फरवरी (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत बोर्ड बोर्ड बैठक आयोजित न किए जाने पर आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला पंचायत के प्रतिनिधि बिना निधि के खाली घूम रहे हैं। बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। जिला पंचायत सदस्य मेहरबान सिंह नेगी, मुकेश बिष्ट, संजय डबराल, कैलाशचंद्र, कुलदीप रावत ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत जानबूझकर बैठक का आयोजन नहीं कर रहा है। इससे उनके क्षेत्रों में विकास कार्य ठप हैं। ब्लाक अध्यक्ष गांधी सिंह नेगी ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में डांडापानी-खड़ेत-खंडा-पोखरी मोटरमार्ग की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति हो चुकी थी। इस मोटरमार्ग पर करीब 20 लाख की धनराशि खर्च भी हो चुकी थी लेकिन प्रदेश सरकार ने सड़क का कार्य ठंडे बस्ते में डाल दिया। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति का गलत मानकों के तहत चयन किया गया है। बैठक में जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा, महामंत्री वीरप्रताप सिंह, विनोद दनोशी, विनोद नेगी, वीरेंद्र रावत, तामेश्वर आर्य, हुकम सिंह कठैत, बीरबल भंडारी, कैलाश बिष्ट, शिवप्रसाद रतूड़ी, वीरेंद्र बिजल्वाण, भाष्कर बहुगुणा, आस्कर रावत, नितिन बिष्ट, दीपक कुकशाल, सुनील लिंगवाल, जगमोहन नेगी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in