the-governor39s-address-to-the-development-is-the-governor39s-address-bhagat
the-governor39s-address-to-the-development-is-the-governor39s-address-bhagat

विकास के प्रति सरकार का संकल्प है राज्यपाल का अभिभाषण: भगत

देहरादून, 01 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने राज्यपाल के अभिभाषण को विकास के प्रति सरकार का संकल्प बताया है। चहुंमुखी विकास व सबका साथ सबका विकास को लेकर सरकार समर्पित है। भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि विपक्ष को भी संयम रखकर संसदीय गरिमा का ध्यान रखना होगा। सदन में सवाल और जवाबदेही तय होती है, लेकिन विपक्ष चर्चा से भागने की कोशिश कर रहा है। भाजपा सरकार जनता से किये वायदो को पूरा कर रही है और विपक्ष इसे पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ई-गवर्नेस जी.एस.टी. मित्र एवं व्यापारी बीमा योजना लागू करने, दिव्यांगों के लिये तीन प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर चार प्रतिशत करने, अपराध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कुमांऊ परिक्षेत्र में साइबर थाने की स्थापना, उत्तरकाशी के आराकोट में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की स्वीकृति तथा फायर यूनिट डोईवाला को उच्चीकृत राज्य के विकास के बेहतरी की दिशा में कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए सरकार की ओर से बेहतर प्रयास सरकार की सोच है। वहीं उच्च शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता के लिए राजकीय महाविद्यालयों में ई-ग्रंथालय की स्थापना, चारधाम यात्रा को और अधिक सुव्यवस्थित रूप से संचालित किये जाने के उद्देश्य से ‘‘चारधाम देवस्थानम बोर्ड’’ बनाया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘जल जीवन मिशन’ कार्यक्रम के तहत राज्य में ग्रामीण क्षेत्र में 55 लीटर पेयजल प्रति व्यक्ति प्रतिदिन उपलब्ध कराना, जलागम प्रबंध योजनाओं एवं कृषि विविधीकरण के साथ कृषकों के आय में वृद्धि पर सरकार का फोकस करना किसानों के लाभकारी होगा। आगामी वित्तीय वर्ष में 10 अतिरिक्त ग्रोथ सेंटर की स्थापना का लक्ष्य भी सरकार ने रखा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in