the-chief-secretary-gave-strict-instructions-to-stop-black-marketing
the-chief-secretary-gave-strict-instructions-to-stop-black-marketing

मुख्य सचिव ने कालाबाजारी रोकने के दिए सख्त निर्देश

देहरादून, 06 मई (हि.स.)। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अधिकारियों को दवाओं एवं ऑक्सीमीटर आदि की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को सचिवालय में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कोविड प्रदेश स्तरीय नोडल अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस दौरान उन्होंने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए एनफोर्समेंट पर भी फोकस किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से चेक किया जाए ताकि उनकी ट्रेसिंग सुनिश्चित की जा सके। बॉर्डर चेक पोस्ट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। मुख्य सचिव ने कहा कि होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड पेशेंट की लगातार मॉनिटरिंग कर टेली कन्सल्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाए। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, सचिव मित नेगी, सचिन कुर्वे, राधिका झा, सौजन्या सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी जुड़े रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in