the-arrival-of-elephant-in-the-kumbh-mela-area-created-a-stir
the-arrival-of-elephant-in-the-kumbh-mela-area-created-a-stir

कुंभ मेला क्षेत्र में हाथी के आने से मचा हड़कंप

हरिद्वार, 15 मार्च (हि.स.)। कुंभ मेला क्षेत्र के लालजीवाला में रविवार रात चीला के जंगलों से निकलकर एक हाथी आ धमका। हाथी के आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस हाथी के शहर में घुसने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हरिद्वार के वन रेंजर डीपी नौटियाल का कहना है कि हाथी के शहर में घुसने की सूचना पर तुरंत वन विभाग की टीम एक्शन में आई। एक घंटे के अंदर हाथी को जंगल की ओर वापस भेज दिया गया। हाथी चीला रेंज से निकलकर पानी के रास्ते शहर में घुसा था। डीपी नौटियाल ने कहा कि हमने अपनी ओर कुंभ के चलते पूरी तैयारी कर रखी है। 24 घंटे हमारी टीम हर परिस्थिति को संभालने के लिए तैयार है। हमने लोकल बॉडी, गांव और जंगल से जुड़े क्षेत्रों में भी लोकल वॉलिंटियर्स की टीम बनाई है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in