the-area-of-the-district-hospital-will-be-no-parking-zone-dm
the-area-of-the-district-hospital-will-be-no-parking-zone-dm

जिला चिकित्सालय का क्षेत्र रहेगा नो पार्किंग जोनः डीएम

रुद्रप्रयाग, 02 मार्च (हि.स.)। जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में पार्किंग व्यवस्था न होने से जाम की समस्या बनी रहती है। मरीजों के अलावा चिकित्सालय स्टाॅफ भी नो पार्किंग जोन में अपने वाहन खड़े कर देते हैं। ऐसे में कभी-कभार एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिल पाता है और जाम की समस्या बन जाती है। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। अस्पताल में पर्याप्त पार्किंग की जगह उपलब्ध न होने पर सीएमओ को अस्पताल की पार्किंग में मरीजों व कार्मिकों की पार्किंग को अलग अलग चिह्नित कराने के निर्देश दिए। पार्किंग की स्थायी व्यवस्था के लिये आयुष विंग व होमियोपैथी अस्पताल के नए भवन के पीछे खाली पड़ी जगह को शीघ्र समतल करने के निर्देश भी ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के सहायक अभियंता को जिलाधिकारी की ओर से दिये गये। पुलिस निरीक्षक रुद्रप्रयाग को मुख्य सड़क से अस्पताल तक के क्षेत्र को नो पार्किंग जोन रखने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in