the-affected-traders-seek-help-from-the-chief-minister
the-affected-traders-seek-help-from-the-chief-minister

प्रभावित व्यापारियों की मुख्यमंत्री से मदद की गुहार

नई टिहरी, 12 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को आपदा प्रभावित देवप्रयाग का दौरा कर शांता नदी में आये सैलाब से हुये नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने नुकसान का तत्काल आगणन कर पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा देने के निर्देश डीएम को दिये। आईटीआई भवन के लिए जमीन मुहैया कर निर्माण शुरू कराने को कहा। सीएम ने क्षेत्र के बौन्ठ व अन्य गांवों में आपदा से हुये नुकसान का भी आगणन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान प्रभावित व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से दोबारा रोजगार शुरू करने में मदद की गुहार लगाई। रावत ने मंत्री सुबोध उनियाल, मंत्री डॉ. धन सिह रावत, क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी के साथ आपदा प्रभावित शांति बाजार का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ ध्वस्त आटीआई भवन व 21 दुकानों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने डीएम ईवा श्रीवास्तव को तत्काल नुकसान का आगणन कर पीड़ितों को उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम ने जेसीबी मशीन की मदद से तुरन्त मलबा हटाकर नगर के ध्वस्त रास्तों व पुलिया का निर्माण करने तथा दशरथ पर्वत से नगर तक ध्वस्त ग्रमीण क्षेत्र की सभी पुलिया, रास्तों, पेयजल लाइनों को भी सुचारु करने को कहा। इस मौके पर आपदा पीड़ित दुकानदारों ने मुख्यमंत्री को व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद गोयल की अगुवाई में ज्ञापन दिया। इसमें उन्होंने फिर से रोजगार शुरू करने लिये तुरंत फौरी सहायता दिये जाने की मांग की। कई लोगों ने नगरपालिका प्रशासन की ओर से शांता नदी के ऊपर किये गये अवैध निर्माण को इस आपदा का जिम्मेदार ठहराया। मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने वालो में हरि कृष्ण भट्ट, नरेश चन्द्र ध्यानी, दीपक टोडरिया, जरिश सलमानी, जय प्रकाश पंत, शकील, ज्योति बिजल्वाण, दुर्गा प्रसाद भट्ट, उत्तम सिह, अवतार सिह, रणजीत सिंह, शमशाद, विनोद टोडरिया आदि शामिल रहे। इस मौके पर एसडीएम आकांक्षा वर्मा, सीओ आरएल चमोली, थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत, एडीआरएफ प्रभारी मो. अशरत गाजी, नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल, सभासद रूपेश गुसाईं, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी आदि मौजूद रहे। जीएमवीएन गेस्ट हाउस को कोविड सेंटर बनाने के निर्देश: सीएम तीरथ सिंह रावत ने नवनिर्मित जीएनवीएन गेस्ट हाउस को कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने स्वयं गेस्ट हाउस में जाकर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व इसको कोरोना संक्रमित रोगियों के लिये उपयुक्त बताया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in