ten-day-adventure-uttarakhand-car-rally-ends
ten-day-adventure-uttarakhand-car-rally-ends

दस दिवसीय साहसिक उत्तराखंड कार रैली का समापन

देहरादून 24 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की एक्सट्रम स्पोर्ट्स आर्गेनाइजेशन के सहयोग से 10 दिवसीय ‘ड्राइव 2.0 सब जीरो उत्तराखंड’ विषय पर आधारित कार रैली का बुधवार को समापन हो गया। यह कार रैली दिल्ली से शुरू हुई थी। इस दौरान कार राइडर्स ने ऋषिकेश, गुप्तकाशी, कौसानी, मुनस्यारी, बिनसर और कॉर्बेट नेशनल रिजर्व का सफर किया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गति प्राप्त कर रहा है। रोमांच से भरे साहसिक गतिविधियों से उत्साही लोगों के लिए उत्तराखंड आदर्श स्थलों में से एक है। उन्होंने इस रैली की सफलता के लिए 15 सदस्यी टीम को बधाई दी है। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी ऐसे आयोजन होंगे। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही राज्य के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। एक्सट्रम स्पोर्ट्स आर्गेनाइजेशन के सह संस्थापक राजकपूर ने कहा कि उत्तराखंड का सफर हम सभी के लिए यादगार अनुभव रहा। इस यात्रा ने उत्तराखंड की सुंदरता, बर्फ से ढके पवर्त, पहाड़ों व राज्य की संस्कृति, पारंपरिक वेशभूषा को देखने का मौका दिया। पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजनों ने टीम का दिल जीत लिया है। हम निश्चित रूप से उत्तराखंड फिर आएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in