tehri-and-auli-will-have-an-auspicious-start-to-tourism-business
tehri-and-auli-will-have-an-auspicious-start-to-tourism-business

टिहरी और औली से होगी पर्यटन कारोबार की शुभ शुरूआत

- 07 फरवरी से औली में शुरू होगी राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता - चार धाम यात्रा को लेकर भी लोगों ने इस बार संजोई हैं उम्मीदें देहरादून, 31 जनवरी (हि.स.)। कोरोना की लड़ाई में जीत की तरफ बढ़ रहे उत्तराखंड के लिए फरवरी का महीना बेहद अहम साबित होने जा रहा है। पर्यटन गतिविधियों के लिहाज से दो बेहद महत्वपूर्ण आयोजन इस महीने होने जा रहे हैं। औली में सात फरवरी से राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता होने जा रही है, जबकि 16 फरवरी से टिहरी में टिहरी महोत्सव प्रस्तावित है। कोरोना संकट की वजह से 2020 का पूरा साल पर्यटन के लिहाज से बर्बाद रहा है। ऐसे में सरकार को उम्मीद है कि इन दो आयोजनों से इस बार पर्यटन कारोबार की शुभ शुरूआत होगी। औली में राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता 07 फरवरी से शुरू होगी और 11 फरवरी तक चलेगी। इस बार नवंबर से ही औली में बर्फ पड़ना शुरू होने से इस समय बर्फ की स्थिति स्कीइंग प्रतियोगिता के लिहाज से बेहद उपयुक्त है। पर्यटक औली पहुंचने लगे हैं। ऐसे में पर्यटन के लिहाज से इस साल के अच्छी शुरूआत होने की उम्मीद है। पर्यटन कारोबार के लिहाज से औली के बाद निगाहें टिहरी की तरफ भी हैं, जहां 16 और 17 फरवरी को टिहरी महोत्सव होने जा रहा है। औली उत्तराखंड में स्कीइंग का सबसे बड़ा केंद्र और टिहरी की विशाल झील पर्यटकों को आकर्षण है। सरकार लगातार इन जगहों पर पर्यटन सुविधाओं और गतिविधियों का विस्तार कर रही है। उल्लेखनीय है कि यह दोनों आयोजनों में पर्यटकोें की अच्छी खासी संख्या जुटती है। कोरोना संकट के चलते ठप पड़े पर्यटन कारोबार के लिए यह दोनों आयोजन संजीवनी साबित हो सकते हैं। इसके कुछ महीनों बाद चार धाम यात्रा भी पर्यटक कारोबार और स्थानीय व्यापारियों के भी आशा की किरण है। सरकार को भी उम्मीद है कि इस बार यात्रा शानदार रहेगी और पिछली बार की कमी इस बार पूरी हो जाएगी। वर्ष 2019 में चारधाम यात्रा पर 30 लाख से ज्यादा यात्री आए थे, जबकि इस वर्ष 2020 में कोरोना संकट के चलते केवल चार लाख यात्री पहुंच सके थे। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज इस बार पर्यटन गतिविधियों को लेकर आश्वस्त हैं। उनका कहना है कि इस बार स्थिति बहुत अच्छी रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/विशेष संवाददाता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in