teenagers-worried-about-corona-disease-spreading-rapidly-in-villages
teenagers-worried-about-corona-disease-spreading-rapidly-in-villages

गांवों में तेजी से फैल रही कोरोना बीमारी को लेकर किशोर चिंतित

मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ठोस कदम उठाने की मांग की नई टिहरी, 09 मई (हि.स.)। वनाधिकार आन्दोलन के प्रणेता व सूबे के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने टीकाकरण के पंजीकरण करने में आ रही कठिनाइयों और ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से फैले रहे कोरोना के नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। रविवार को पत्र के संबंध में किशोर ने कराया है कि कोरोना महामारी के इस काल खण्ड में अमीर से लेकर गरीब और शक्ति सम्पन्न से लेकर निर्बल तक आज स्वयं के प्राणों की सुरक्षा के प्रति अति शंकित है। पिछले एक साल में हमने कुछ सीखा होता और सरकार ने कुछ सकारात्मक किया होता तो राज्य महाविपत्ति का संकट नहीं आता। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से लोगों को अपने जीवन की सुरक्षा की कुछ उम्मीद जगी है। अब कोरोना महामारी ने पर्वतीय व ग्रामीण क्षेत्र की ओर भी पैर फैलाना शुरू कर दिया है। गांव के गांव संक्रमित हो रहे हैं, जिनका पुरसाहाल लेने वाला कोई है। उन्होंने कहा कि दवाइयों का भी अभाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण पोर्टल पर पंजीकरण में विशेषज्ञों तक के पसीने छूट रहे हैं, इस प्रक्रिया का सरलीकरण कर ग्रामीण क्षेत्र में पंजीकरण सुविधा केंद्र स्थापित किये जायें। ग्रामीण व पर्वतीय क्षेत्र में कोविड 19 मेडिकल किट उपलब्ध करवाई जायें। उसमें पूरी दवाइयों के साथ थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर भी होना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in