शिक्षक नेता तकनीकी पदों के मृत संवर्ग घोषित होने पर गुस्से में

teacher-leader-angry-over-declaring-dead-cadre-of-technical-posts
teacher-leader-angry-over-declaring-dead-cadre-of-technical-posts

नैनीताल, 04 अप्रैल (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ ने विश्वविद्यालय में लंबे समय से रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ न करने के कारण सात तकनीकी पदों को मृत संवर्ग घोषित करने व पदों की कटौती होने पर कड़ा रोष व्यक्त किया है। महासंघ अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत व महामंत्री लक्ष्मण सिंह रौतेला ने इस पर कुलसचिव को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय में तकनीकी संवर्ग के 35 से अधिक पद पिछले लगभग पांच वर्षों से रिक्त चल रहे थे। इन पर कई बार विज्ञापन जारी किया गया परंतु नियुक्ति नहीं की गई। वहीं इन पदों का भार अन्य कार्यरत कर्मचारियों पर पड़ता रहा। पत्र में विश्वविद्यालय में मांग पत्र पर सहमति के बावजूद चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में पदोन्नति की प्रक्रिया भी लंबे समय से बाधित चलने और संविदा व दैनिक कर्मियों को पिछले एक वर्ष से भी अधिक लंबे समय से सेवा विस्तार नहीं देने तथा कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए होने वाली त्रैमासिक बैठक के छह माह पूर्ण होने के बाद भी आयोजित नहीं किये जाने पर भी ध्यान आकृष्ट किया है।संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि इन प्रमुख समस्याओं पर संगठन की रणनीति तय करने के लिए आगामी सप्ताह में संगठन की कार्यकारिणी एवं विश्वविद्यालय के समस्त घटक संघों की बैठक होगी, जिसमें प्रशासनिक हीलाहवाली के बीच कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए संगठन की रणनीति तय की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in