taxi-maxi-association-expressed-displeasure
taxi-maxi-association-expressed-displeasure

टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन ने नाराजगी जताई

ऋषिकेश, 23 मई (हि.स.) । संयुक्त रोटेशन टैक्सी मैक्सी संचालक समिति ऋषिकेश लक्ष्मण झूला के तत्वावधान में परिवहन संस्थाओं की बैठक में राज्य सरकार द्वारा टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन की मांगों की लगातार उपेक्षा पर नाराजगी जताई गई। यह बैठक रविवार को ट्रैकर कमांडर सूमो एसोसिएशन के मुख्यालय में गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई। विशेष आमंत्रित सदस्य मैक्सी कैब के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा कि राज्य सरकार को टैक्सी टैक्सी एसोसिएशन की जायज मांगों पर अविलंब संज्ञान लेना चाहिए। गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि 24 मई को एक बार फिर क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की जाएगी। उनके माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट कर मांग पत्र को रखा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in