tapovan-rani-disaster-should-be-investigated-at-high-level-pc-tiwari
tapovan-rani-disaster-should-be-investigated-at-high-level-pc-tiwari

तपोवन-रैंणी आपदा की हो उच्च स्तरीय जांचः पीसी तिवारी

गोपेश्वर, 16 फरवरी (हि.स.)। एशिया पैसिफिक ग्रीन फेडरेशन और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की आठ सदस्यीय टीम ने तपोवन-रैंणी आपदा एवं राहत-बचाव कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि जहां आपदा के लिये सुरक्षा व्यवस्था की बदइंतजामी की बात सामने आ रही है वहीं राहत व बचाव कार्य में समन्वय की कमी का मामला सामने आया है। ऐसे में सरकार को उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच करनी चाहिए, जिससे भविष्य में सबक लिया जा सके। एशिया पैसिफिक ग्रीन फैडरेशन की सदस्य स्निग्धा तिवारी और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने तपोवन-रैंणी आपदा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने राहत कार्य का नेतृत्व कर रहे जिला प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगों और पीड़ितों के परिजनों से वार्ता की। आपदा क्षेत्र से लौटे पीसी तिवारी और स्निग्धा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि परियोजना निर्माण कार्य में सुरक्षा व्यवस्थाओं की कमी की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि मजदूरों द्वारा परियोजना में सुरक्षा के नाम पर कार्य करने वाले लोगों को हेलमेट और जूतों के अलावा कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं दिये जाने की जानकारी मिली है। स्थानीय लोगों ने राहत-बचाव कार्य में लगी एजेंसियों और परियोजना निर्माण कर रही एनटीपीसी के बीच समन्वय की कमी के चलते देरी की बात भी कही है। ऐसे में सरकार को मामले की जांच कर भविष्य के लिये रणनीति तैयार करनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in