tanakpur-delhi-purnagiri-express-to-be-inaugurated-on-26th
tanakpur-delhi-purnagiri-express-to-be-inaugurated-on-26th

टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरि एक्सप्रेस का 26 को होगा शुभांरभ

देहरादून/टनकपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। टनकपुर-दिल्ली ट्रैक पर चलने वाली पूर्णागिरि एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ 26 फरवरी को दोपहर एक बजे टनकपुर रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। यह गाड़ी 1.25 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअल माध्यम से इस सेवा का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, लोकसभा सांसद अजट टम्टा व अजय भट्ट के साथ क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहेंगे। गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने तैयारियों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के प्रयास से नई दिल्ली से टनकपुर के लिए पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस और नई दिल्ली से ही कोटद्वार के लिए सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस रेल गाड़ियों के संचालन की अनुमति दी थी। उनके आग्रह पर रेल मंत्री ने रेलगाड़ियों के नाम पूर्णागिरी और सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस घोषित किए थे। टनकपुर स्टेशन इंचार्ज डीएस दरियाल ने बताया कि शनिवार से ट्रेन टनकपुर रेलवे स्टेशन से नियमित सुबह 11. 25 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी, जो रात 9. 35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस नाम से चलने वाली यह ट्रेन टनकपुर, बनबसा, खटीमा, पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, हापुड़, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने यात्रियों की सुविधा और तैयारियों को परखने के लिए आज टनकपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बुकिंग कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, रिपेयरिंग रूम, प्रतीक्षालय, सहायक स्टेशन मास्टर कार्यालय व रेलवे सुरक्षा बल चौकी का भी निरीक्षण किया। ट्रेन शुरू होने के बाद मां पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सहूलियत मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in