tainted-kumbh-of-mahakumbh-history-swami-shivanand
tainted-kumbh-of-mahakumbh-history-swami-shivanand

महाकुंभ इतिहास का कलंकित कुंभः स्वामी शिवानंद

हरिद्वार, 16 अप्रैल (हि.स.)। मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद ने महाकुंभ को इतिहास का कलंकित कुंभ बताया है। उनका कहना है कि जिस राज्य में अधर्म का बोलबाला होता है, वहां पर धर्म के कार्य करने में काफी कठिनाई आती है। इसका परिणाम आप इस समय देख रहे हैं कि किस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद ने कुंभ मेला प्रशासन व पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि शाही स्नान के दौरान वीआईपी और वीवीआईपी का कुंभ मेला क्षेत्र में आना बिल्कुल प्रतिबंध है। बावजूद इसके उन्हें प्रवेश दिया गया। साथ ही जो लोग इतनी श्रद्धा भाव से हरिद्वार महाकुंभ में आना चाहते थे, उन्हें कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट होने के बावजूद भी लौटाया गया जोकि किसी अधर्म से कम नहीं है। स्वामी शिवानंद ने कहा कि जिन दिनों कुंभ का योग नहीं था, उन दिनों तो शाही स्नान हुए, जिसमें सभी महात्माओं और श्रद्धालुओं को गंगा में स्नान करने की अनुमति दी गई। जिस दिन यानी 14 अप्रैल से 14 मई कुंभ योग बन रहे हैं। उसमें सन्यासी अखाड़े स्नान नहीं कर रहे हैं। वहीं, कुंभ मेला पुलिस पर स्वामी शिवानंद ने कहा कि 13 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण करने के लिए डीआईजी खुद सड़कों पर उतर गए। इतनी फोर्स के बावजूद आखिर उन्हें यह सब क्यों करना पड़ा है। शाही स्नानों के दौरान कुंभ मेला पुलिस का उद्देश्य मां गंगा में स्नान कराना नहीं, बल्कि हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को मां गंगा तक पहुंचने से कैसे रोकना रहा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in