swami-kailasanand-harigiri-discuss-the-kumbh-tradition
swami-kailasanand-harigiri-discuss-the-kumbh-tradition

स्वामी कैलाशानंद, हरिगिरी ने की कुंभ परंपरा पर चर्चा

हरिद्वार, 21 अप्रैल (हि.स.)। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने कुंभ परंपराओं को लेकर वार्ता की। इस दौरान 2025 में प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले पर भी दोनों संतों ने चर्चा की। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भारत में जब-जब विपरीत परिस्थितियां आती है तो विभिन्न सम्प्रदायों के सन्त-महात्माओं ने सदैव आगे आकर देश व समाज का सहयोग किया है। आज पूरा देश कोरोना महामारी के प्रकोप को झेल रहा है। महामारी के इस दौर मे संत समाज लगातार सरकार व आमजन का सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि मां दक्षिण काली व गंगा मैया की कृपा से जल्द ही देश कोरोना मुक्त होगा। उन्होंने सभी को रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के चरित्र को आचरण में धारण करें और आदर्श समाज बनाने में सहयोग करें। श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने कहा कि अनादि काल से ही चली आ रही गुरु शिष्य परंपरा के तहत संत महापुरुष सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति का संरक्षण संवर्द्धन कर रहे हैं। संतों के सानिध्य में संपन्न हुए कुंभ मेले से पूरी दुनिया में प्रसारित हुए धार्मिक व आध्यात्मिक संदेश से भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। सरकार का नेतृत्व, दिशा, मार्गदर्शन और भारतीय संस्कृति का उत्थान भारत के संत महापुरूष समय-समय पर करते आ रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in