supriya-srinet-listened-to-the-problems-of-the-agitating-trainees-of-ashok-leyland
supriya-srinet-listened-to-the-problems-of-the-agitating-trainees-of-ashok-leyland

सुप्रिया श्रीनेत ने अशोक लेलैंड के आंदोलनकारी प्रशिक्षुओं की समस्याएं सुनीं

रुद्रपुर, 03 मार्च (हि.स.)। लगभग एक माह से मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे सिडकुल स्थित अशोक लेलैंड कंपनी के प्रशिक्षुओं को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का साथ मिला। वह इन कार्मिकों को समर्थन देने के लिए दिल्ली ने यहां पहुंचीं। श्रीनेत ने एक स्थानीय होटल में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर इन युवाओं की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि इन मांगों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अवगत कराया जाएगा। इसके बाद कांग्रेस का एक शिष्टमंडल केन्द्रीय उद्योग मंत्री व श्रम मंत्री से भेंटकर समस्या के निराकरण का हरसंभव प्रयास करेगा। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अशोक लेलैंड कंपनी ने वर्षों पहले आशीर्वाद योजना के अंतर्गत ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के लिए उनका चयन किया था। कहा गया था कि सरकार व कंपनी द्वारा पोषित इस योजना में लगभग एक हजार युवाओं को कंपनी में ही डिप्लोमा कराने के बाद नौकरी दी जाएगी। मगर जीवन के अमूल्य चार साल लगाकर डिप्लोमा करने और उसके बाद कम्पनी में दो साल काम करने के बाद अशोक लेलैंड ने उन्हें नौकरी नहीं दी है। अन्य कम्पनियां इस डिप्लोमा को अवैध ठहरा रही हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश, राजेन्द्रपाल सिंह पाटू, हरीश पनेरू आदि प्रशिक्षुओं के आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं। जनसंवाद कार्यक्रम में अशोक लेलैंड के प्रशिक्षुओं का नेतृत्व हरी नारायण और अनुप्रिया ने किया। संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंशुल वर्मा ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/विजय आहूजा/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in