sub-district-hospital-mussoorie-will-get-46-lakh-equipment-from-ongc39s-csr-item-soon
sub-district-hospital-mussoorie-will-get-46-lakh-equipment-from-ongc39s-csr-item-soon

उप जिला चिकित्सालय मसूरी को ओएनजीसी के सीएसआर मद से 46 लाख के उपकरण मिलेंगे जल्द

देहरादून, 18 फरवरी (हि.स.)। मसूरी विधायक गणेश जोशी लगातार क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने को लेकर प्रयासरत हैं। ओएनजीसी के सीएसआर मद से 46 लाख के उपकरण सहित एक्सरे मशीन एवं आईसीयू निर्माण जैसे महत्वपूर्ण आवश्यकताओं पर फोकस किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को न्यू कैंट रोड कार्यालय पर उप जिला चिकित्सालय मसूरी की व्यवस्थाओं एवं कार्यों की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान गणेश जोशी ने बताया कि ओएनजीसी के माध्यम से प्राप्त होने वाली सहायता राशि के लिए तत्काल आगणन बनाकर भेजा जाए, ताकि इसी वित्तीय वर्ष में स्वीकृति प्राप्त की जा सके। उन्होंने मसूरी में आईसीयू निर्माण की खामियों को लेकर अधिकारियों से कहा कि आईसीयू निर्माण को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाए। यह अत्यधिक सेंसिटिव यूनिट है। उन्होंने दूरभाष पर स्वास्थ्य सचिव से इस बाबत वार्ता भी की। मसूरी में चिकित्सकों की कमी को लेकर भी विधायक जोशी ने डीजी स्वास्थ्य को कहा कि अस्पताल में 29 चिकित्सकों के स्वीकृत पदों के सापेक्ष मात्र 12 चिकित्सक तैनात हैं। उन्होनें अस्पताल के 5 चिकित्सकों की सम्बद्धता को समाप्त करने अथवा इनके स्थान पर चिकित्सकों की तैनाती करने को कहा। विधायक जोशी ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर स्त्री रोग विशेषज्ञ, आर्थोपेडिक सर्जन, नेत्र सर्जन और फिजिशियन की तैनाती की जाए। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया कि इंटरव्यू के माध्यम से जल्द ही मसूरी के लिए फिजिशियन की तैनाती कर दी जाएगी। एक माह बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ, आर्थोपेडिक सर्जन, नेत्र सर्जन को भी मसूरी में तैनात किया जाएगा। ओएनजीसी से उपकरण खरीदने में लेटलतीफी पर डीजी से सीएमओ को कहा कि अगले तीन दिन के भीतर आगणन ओएनजीसी को प्रेषित किया जाए। इस मौकेे पर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. एसके गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनूप डिमरी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यतेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in