sub-district-hospital-mussoorie-received-ambulance
sub-district-hospital-mussoorie-received-ambulance

उप जिला चिकित्सालय मसूरी को मिली एम्बुलेंस

देहरादून, 04 फरवरी (हि.स.)। हंस फाउंडेशन के सहयोग से विधायक गणेश जोशी द्वारा 19.50 लाख की लागत से निर्मित अत्याधुनिक एम्बुलेंस उप जिला चिकित्सालय मसूरी को उपलब्ध कराई गई। इस दौरान हंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि के तौर पर योगेश सुन्दरियाल एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. यतेन्द्र सिंह ने सम्बन्धित एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर विधायक जोशी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण मसूरी के आसपास अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। एम्बुलेंस मिलने से स्थानीय के साथ-साथ पर्यटकों को उपचार में मददगार साबित होगा। उन्होंने हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला एवं भोले महाराज का धन्यवाद करते हुए कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक एम्बुलेंस अस्पताल को दी जा रही है, जिसका एम्बुलेंस के साथ-साथ शव वाहन के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने अस्पताल के सीएमएस को कहा है कि अस्पताल प्रबंधन के पास यदि स्टाफ की कमी है तो वह विकल्प के तौर पर मसूरी की सामाजिक संस्थाओं के साथ समन्यवय कर एम्बुलेंस का संचालन कर सकते हैं। व्यापार मण्डल ने इस पुण्य के कार्य को करने के लिए हामी भरी है। विधायक जोशी ने उप जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन आईसीयू का भी निरीक्षण किया और दो सप्ताह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होनें कार्यदायी संस्था एवं सीएमएस को कहा कि आईसीयू निर्माण में कोई कमी न हो ताकि भविष्य में असुविधाओं से बचा जा सके। विधायक जोशी ने शिफन कोट के चार प्रभावित परिवारों को 21 हजार रुपये के चेक वितरित किए। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, छावनी परिषद के उपाध्यक्ष बादल प्रकाश, सीएमएस डा. यतेन्द्र सिंह, धर्मपाल पंवार, अमित भट्ट, पुष्पा पडियार, धनप्रकाश अग्रवाल, रजत अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in