street-theater-on-drug-addiction
street-theater-on-drug-addiction

नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक का मंचन

हरिद्वार, 13 मार्च (हि.स.)। एसएमजेएन कालेज में एंटी ड्रग्स क्लब द्वारा नशा मुक्ति, साइबर क्राइम एवं ट्रैफिक नियंत्रण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एआरटीओ सुरेन्द्र कुमार, सब इंसपेक्टर चरण सिंह चौहान, हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ललित मिगलानी एवं लोक अदालत की स्थाई सदस्य अंजली माहेश्वरी एवं आशु चौधरी उपस्थित रहे। इस मौके पर कालेज के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅत्र एसके माहेश्वरी और शुभारम्भ प्राचार्य डाॅ. एसके बत्रा ने किया। नुक्कड़ नाटक में निम्मी शर्मा, राहुल, शिवानी त्यागी, कामना त्यागी, परिचा त्यागी एवं जसवीर का भूमिका प्रभावशाली रही। एडवोकेट ललित मिगलानी ने कहा कि ड्रग्स के कारण नाड़ी तंत्र कमजोर हो जाता है। युवा पीढ़ी को सकारात्मक विचारों की ओर बढ़ते हुए ड्रग्स से दूरी बनानी होगी। एआरटीओ सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि देश में सबसे अधिक मृत्यु सड़क दुर्घटना की वजह से होती है। सभी को यातायात नियमों का पालन चालान के डर से नहीं , स्वयं की सुरक्षा के लिए करना चाहिए। अंजली माहेश्वरी ने भी विचार रखे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in