street-play-on-ganga-cleanliness-fortnight
street-play-on-ganga-cleanliness-fortnight

गंगा स्वच्छता पखवाड़े पर नुक्कड़ नाटक

गोपेश्वर, 19 मार्च (हि.स.)। महाविद्यालय गोपेश्वर में आजादी का अमृत महोत्सव व नमामि गंगे अभियान के तहत शुक्रवार को गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी संकायों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय कर्णप्रयाग व राजकीय इंटर कालेज माणा घिंघराण में स्वच्छता अभियान पर कार्यक्रम हुए। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बीएड संकाय ने प्रथम, विज्ञान संकाय ने द्वितीय व वाणिज्य संकाय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नमामि गंगे अभियान के तहत आयोजित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में बीएड संकाय ने प्रथम, वाणिज्य संकाय ने द्वितीय एवं कला संकाय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय में आजादी के आंदोलन में दांडी यात्रा की महत्ता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता इतिहासकार डॉ. एसएस रावत,प्रभारी प्राचार्य डॉ एमके उनियाल, नमामि गंगे अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. बीसीएस नेगी, अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ. जेएस नेगी, डॉ. पूजा राठौर, डॉ. मनीष डंगवाल, डॉ. भावना मेहरा, डॉ. राजेश मौर्य, डॉ. विधि ध्यानी, कोऑर्डिनेटर डॉ. डीएस नेगी आदि ने विचार रखे। महाविद्यालय कर्णप्रयाग में नमामि गंगे अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पर्यावरणविद् जगत सिंह जंगली ने जल, जंगल व जमीन के महत्व को रेखांकित किया। डा. प्रभाकर बडोनी, डा. आरसी भट्ट, प्राचार्य डा. जगदीश प्रसाद आदि ने विचार रखे। राइका माण घिंघराण में एनएसएस के छात्रों ने नमामि गंगे अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम अधिकारी दिनेश अंथवाल ने बताया कि एनएसएस के छात्रों ने गांवों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in