storm-devastation-in-uttarkashi-district
storm-devastation-in-uttarkashi-district

उत्तरकाशी जिले में तूफान से तबाही

उत्तरकाशी, 12 जून (हि स.)। जिले में शुक्रवार को मध्य रात्रि तेज तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है । भटवाड़ी के लाटा में एक पेड़ उखड़ गया। पेड़ के चपेट में एक गाड़ी और एक मकान आ गया। अति दुर्गम गांव जोडाव में भगत सिंह के घर की छत उड़ गई । नौगांव के नगाण गांव में एक घर की छत उड़ गई । बताया गया है कि सरनौल में रविंद्र सिंह की छान गिर गई। इस हादसे में उनके परिवार के सदस्य और भैसें बाल-बाल बच गए। तूफान ने पूरे जिले में कहर बरपाया है । गंगोत्री हाईवे हेल्गुगाड और सुनगर के पास मलबा आने से बंद हो गया है। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि तेज तूफान व बारिश से हुऐ नुकसान का आकलन करवाया जा रहा है। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार /चिरंजीव सेमवाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in