state-government-should-free-devotees-from-the-terms-and-conditions-of-korans-during-kumbh-chopra
state-government-should-free-devotees-from-the-terms-and-conditions-of-korans-during-kumbh-chopra

कुंभ के दौरान कोरानों के नियम शर्तों से श्रद्धालुओं को मुक्त करे राज्य सरकारः चोपड़ा

हरिद्वार, 11 फरवरी (हि.स.)। भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने केंद्र व राज्य सरकार को ई-मेल भेजकर कुंभ मेले में धार्मिक आयोजनों में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को समाप्त करने की मांग की है। भाजपा ने चोपड़ा ने बताया कि कोरोना संकट से उत्तराखंड में पर्यटन, चारधाम यात्रा व कांवड़ मेला प्रभावित हुआ है। अब छोटे-छोटे पर्व पर गंगा स्नान के तीर्थयात्रियों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने से राज्य के व्यापारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। लेकिन सरकार अभी व्यापारियों को आर्थिक रूप से मदद दिए जाने के लिए कोई भी योजना नही बनाई है। यह उत्तराखंड के व्यापारियों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहाकि कोरोना काल धीरे-धीरे शून्य होता जा रहा है। अब कोरोना वैक्सीन भी आ चुकी है। कोरोना वैक्सीन को आम जनता को उपलब्ध कराने की योजना राज्य सरकार को शीघ्र अमल में लानी चाहिए। उन्होंने कहाकि कोरोना के बचाव के नियम शर्तों के साथ हरिद्वार, ऋषिकेश आने वाले तीर्थ यात्रियों, श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड आगमन पर लगी पाबंदियाें को अब पूर्ण रूप से हटाने पर राज्य सरकार को जल्द ही विचार करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in