
श्रीनगर, 13 मई (हि.स.)। राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान एक माह की बच्ची ने दम तोड़ दिया है। यहां पिछले 24 घंटों में 4 कोरोना संक्रमित व 4 संभावित कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में वर्तमान में 124 कोरोना संक्रमित व 60 संभावित कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। यहां उपचार के दौरान एक माह की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी अरुण बडोनी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में उपचार के दौरान 8 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 4 कोरोना संक्रमित व 4 संभावित कोरोना संक्रमित मरीज शामिल हैं। मरने वाले मरीजों में तीन अन्य अस्पतालों से रेफर होकर यहां आए थे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव