speed-up-construction-of-roads-connecting-the-assembly-chief-minister
speed-up-construction-of-roads-connecting-the-assembly-chief-minister

विधानसभा को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण कार्यों में लाएं तेजी: मुख्यमंत्री

देहरादून, 19 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण में तेजी लाएं। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग व्यवस्था को और बेहतर करने को कहा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र शुक्रवार को जनपद टिहरी की विभिन्न विधानसभाओं के लिये की गई मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा रहे थे। इस दौरान कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक शक्तिलाल शाह, विनोद कण्डारी, विजय सिंह पंवार तथा धन सिंह नेगी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने मुनिकीरेती में वाहन पार्किंग के लिये पार्किंग के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग को निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक दूसरे विभाग समन्वय के साथ काम को आगे बढ़ाए। उन्होंने निर्माण योजनाओं की डीपीआर तैयार करने में तकनीकि दक्षता का ख्याल योजनाओं का समग्रता से अध्ययन कर तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि योजनाओं को गुणवत्ता के साथ-साथ समय पर पूरा किया जाए। इसको लेकर चौकना रहना होगा। योजनाओं का समग्रता से अध्ययन करने के पश्चात डीपीआर तैयार की जाए। बैठक में बताया गया कि नरेन्द्र नगर विधान सभा क्षेत्र के लिये मुख्यमंत्री द्वारा की गई 36 घोषणाओं में 19 पूर्ण हो चुकी है। जबकि घनसाली विधानसभा में कुल 32 घोषणाओं में से 23 का काम पूरा गया है।। प्रतापनगर में 32 घोषणाओं में से 16 पूर्ण और टिहरी विधानसभा क्षेत्र की 34 घोषणाओं में से 21 पूर्ण हो चुकी है। देवप्रयाग विधानसभा के 29 घोषणाओं में 19 पूर्ण और धनोल्टी विधानसभा के लिये 41 घोषणाओं में से 27 पूर्ण हो चुकी है। अन्य बचे घोषणाओं पर कार्य जारी है। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव श्री आनन्द वर्द्धन, आर.के.सुधांशु, सचिव दिलीप जावलकर के साथ ही विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in