special-category-should-get-benefits-of-schemes-dr-kalpana
special-category-should-get-benefits-of-schemes-dr-kalpana

विशेष वर्ग को योजनाओं का लाभ मिलेः डा. कल्पना

नई टिहरी, 23 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष डा. कल्पना सैनी और उपाध्यक्ष संजय नेगी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समाज कल्याण, शिक्षा, राजस्व, विकास, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विभागों के कामों की समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डा. कल्पना ने कहा कि विशेष वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। अध्यक्ष सैनी ने कहा कि देश का विकास तभी संभव है, जब अंतिम तबके तक के व्यक्ति का विकास होगा। विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाकर उसे लाभान्वित करने का होना चाहिए। यह काम सर्वाधिक जिम्मेदारी से अधिकारियों को करना चाहिए। बैठक में महाविद्यालय प्रशासन से दूर से आने वाले छात्रों के लिए हास्टल की व्यवस्था के लिए प्रस्वाव मांगा गया। इस मौके पर सीडीओ अभिषेक रूहेला, पीडी आनंद भाकुनी, डीईओ बेसिक एसएस विष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव, रमेश रतूड़ी, प्रमोद रमोला, नरेश नेगी, गोविंद रावत, आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in