special-attention-should-be-given-on-cleanliness-on-shivratri-meladhikari
special-attention-should-be-given-on-cleanliness-on-shivratri-meladhikari

शिवरात्रि पर सफाई पर रहे विशेष ध्यानः मेलाधिकारी

हरिद्वार, 07 मार्च (हि. स.)। शिविर कार्यालय में रविवार को आयोजित बैठक में मेलाधिकारी दीपक रावत ने महाशिवरात्रि शाही स्नान के दृष्टिगत और सम्पूर्ण कुम्भ मेले के दौरान शौचालयों और यूरिनल के समुचित प्रबन्ध और साफ-सफाई रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान के दिनों में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। रावत ने कहा कि 11 मार्च को महाशिवरात्रि का महत्वपूर्ण स्नान है। इसको देखते हुये सभी सेक्टरों में शौचालय और यूरिनल के प्रबन्ध तत्काल पूरे कर लिये जाये। मेलाधिकारी ने सेक्टरवार शौचालयों और यूरिनल की जानकारी प्राप्त की। मेलाधिकारी ने पर्याप्त मैनपावर रखने, सभी जगहों के फोटो खींचकर रखने, शौचालयों व यूरिनलों की समुचित सफाई रखने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मेलाधिकारी डाॅ. ललित नारायण मिश्र, हरबीर सिंह, नगर आयुक्त जयभारत सिंह, उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह, किशन सिंह नेगी, सेक्टर मजिस्ट्रेट योगेश सिंह, गौरव पांडेय, अनिल शुक्ला, मायादत्त जोशी, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता मोहम्मद मीसम, तकनीकी प्रकोष्ठ के सहायक अभियंता अनंत सिंह सैनी, ओएसडी महेश चंद शर्मा आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in